लखनऊ। इस्लाम धर्म त्यागकर हिंदू बने वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी (Wasim Rizvi alias Jitendra Narayan Tyagi) ने मंगलवार को शिया वक्फ बोर्ड (Shia Waqf Board) की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने मुतवल्ली पद से भी इस्तीफा दे दिया है। वक्फ एक्ट के तहत बोर्ड में सिर्फ शिया ही सदस्य रह सकता है। त्यागी ने शिया वक्फ बोर्ड (Shia Waqf Board) की कार्रवाई से पहले ही इस्तीफा दे दिया है।
पढ़ें :- नौतनवा में छापेमारी में तस्करी के लिए रखा लाखों का कपड़ा और कास्मेटिक पकड़ा गया
तेलंगाना के कांग्रेस नेता फिरोज खान ने वसीम रिजवी के सिर काटने पर 50 लाख रुपये तक का इनाम रखा है। बता दें कि रिजवी ने हाल ही में मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाया है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपना नाम बदलकर जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी कर लिया है। अब कांग्रेस के कुछ मुस्लिम नेताओं ने इस पर नाराजगी जाहिर की है।
मुरादाबाद में AIMIM के महानगर अध्यक्ष वकी रशीद ने हाल ही में हिंदू धर्म अपनाने वाले वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी (Wasim Rizvi alias Jitendra Narayan Tyagi) को जूता मारने वाले को 11 लाख रुपये इनाम देने का एलान किया है। उनके इस विवादित बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। आल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के महानगर अध्यक्ष वकी रशीद बताया कि वसीम रिजवी किसी साजिश के तहत हिंदू-मुस्लिम फसाद कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वसीम रिजवी पाकिस्तानी एजेंट हो सकते हैं, इसकी जांच होनी चाहिए।