Looting of chickens loaded in truck: आगरा नेशनल हाइवे (Agra National Highway ) पर मंगलवार की रात कोहरे की वजह से दर्जन भर गाड़ियां आपस में टकरा गई। जिससे भीषण हादसा हो गया। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए।
पढ़ें :- Viral Video: टक्कर के बाद भाग रहा था ड्राईवर, टैक्सी रुकवाने के लिए छत पर बैठ गया पीड़ित
हादसा होने के बाद एक ट्रक में डेढ़ लाख रुपए के मुर्गे (chickens) थे जिन्हें स्थानीय लोग लूट कर ले गए। मुर्गों की लूट का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जैसा कि वीडियो में नजर आ रहा है हर किसी के हाथ में कई-कई मुर्गे हैं। कोई बोरों में मुर्गों को भर कर ले जाता नजर आ रहा था तो कोई झोले में। मुर्गों की इस लूट (Looting of chickens) का वीडियो वहां मौजूद किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया। जो अब खूब वायरल हो रहा है।
#ViralVideos : #आगरा नेशनल हाईवे पर मुर्गों से लदा वाहन टकराया, हादसे के बाद मुर्गे लुटने की मची होड़ pic.twitter.com/saQdeLCAGo
— princy sahu (@princysahujst7) December 27, 2023
पढ़ें :- Trending video: लड़के के डांस वीडियो ने मचाया धमाल, डांस मूव्स देख अच्छे अच्छे हुए दंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे (accident) का शिकार हुए वाहनों में छह ट्रक, दो बस और एक आटो और कार समेत करीब सोलह वाहन आपस में टकराने से भीषण हादसा हो गया। हादसे के दौरान मौके पर मौजूद राहगीरों ने मुर्गो को लुटना शुरु कर दिया। लूट का यब सिलसिला करीब आधा घंटे तक चला। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर मुर्गे लूटने (Robbing chickens) वाले लोग वहबां से भाग खड़े हुए।