फिल्म जवान रिलीज होने से पहले शाहरुख खान मां वैष्णों देवी के दर्शन करने पहुंचे है। सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख ने अपने चेहरे को पूरी तरह से ढक रखा है। उन्होंने नीले रंग का हुडी पहना हुआ है और चेहरे पर काले रंग का मास्क लगाए है।
पढ़ें :- Heart Attack : पत्नी की सेवा के लिए VRS लिया, विदाई पार्टी में ‘जीवन साथी’ ने छोड़ा दिया साथ, देखें वायरल वीडियो
film #Jawan रिलीज से पहले मां वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे शाहरुख खान। #SRK #VaishnoDevi #ShahrukhKhan #BollywoodActor #VaishnoDevi #वैष्णोदेवी pic.twitter.com/AmookD1rZu
— princy sahu (@princysahujst7) August 30, 2023
वायरल वीडियो में शाहरुख खान के आस पास सुरक्षाबल का एक घेरा नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख मंगलवार की रात जम्मू के कटरा पहुंचे थे। पठान रिलीज के समय भी शाहरुख वैष्णो देवी पहुंचे थे।
पढ़ें :- Viral Video: टक्कर के बाद भाग रहा था ड्राईवर, टैक्सी रुकवाने के लिए छत पर बैठ गया पीड़ित
उस दौरान फिल्म के गाने बेशर्म रंग पर जमकर विवाद हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख मंगलवार को रात 9:30 बजे कटरा पहुंचे थे। कुछ देर होटल में आराम करने के बाद करीब 11 बजे मां वैष्णों देवी के दर्शन करने पहुंचे थे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शाहरुख खान के सुरक्षागार्ड लोगों से फोटोज लेने को मना कर रहे है।