Harish Magan Passed Away: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। खबर है कि हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर हरीश मैगन का निधन (Harish Magan Passed Away) हो गया है। उन्होंने ‘गोल माल’, ‘नमक हलाल’ और ‘इनकार’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। उन्होंने अपने शानदार एक्टिंग के दम पर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी।
पढ़ें :- Saif Ali Khan के knife attack पर सुपरस्टार चिरंजीवी से लेकर पूजा कई हस्तियों ने दी प्रतिक्रिया, Jr NTR बोले- स्तब्ध और दुखी हूं
लेकिन अब 76 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। हालांकि एक्टर का निधन कैसे हुआ इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। एक्टर के परिवार में उनकी पत्नी, बेटा सिद्धार्थ और बेटी आरुषि हैं। परिवार फिलहाल सिंगापुर में रहता है।
CINTAA expresses its condolences on the demise of Harish Magon
(Member since JUNE. 1988)
.#condolence #condolencias #restinpeace #rip #harishmagon #condolencemessage #heartfelt #cintaa pic.twitter.com/qMtAnTPThX— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) July 1, 2023
पढ़ें :- Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, आरोपी ने घर में घुसकर मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती
हरीश मैगन के निधन की खबर की घोषणा सिने एं टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने ट्विटर पर की है और उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है। आपको बता दें कि एक्टर का जन्म 6 दिसंबर 1946 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने एफटीआईआई पुणे से साल 1974 में ग्रेजुएशन किया था। इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।
हरीश मैगन ‘नमक हलाल’, ‘चुपके चुपके’, ‘खुशबू’, ‘इनकार’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘गोल माल’ और ‘शहंशाह’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे। मैगन की आखिरी फिल्म ‘उफ! ये मोहब्बत’ थी, जो कि साल 1997 में रिलीज हुई थी।