HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Benefits of alum: फिटकरी को पानी में डालकर भाप लेने से शरीर को होते हैं कई गजब के फायदे

Benefits of alum: फिटकरी को पानी में डालकर भाप लेने से शरीर को होते हैं कई गजब के फायदे

पुराने समय से फिटकरी का इस्तेमाल जख्मों को भरने और दर्द में आराम के अलावा कई फायदों के लिए किया जाता आ रहा है।पर क्या आप जानते है कि फिटकरी को पानी में डालकर भाप लेने से कई कमाल के फायदे होते है। महिलाओं में प्रेगनेंसी के बाद वजाइना में ढीलापन होना बेहद आम है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

पुराने समय से फिटकरी का इस्तेमाल जख्मों को भरने और दर्द में आराम के अलावा कई फायदों के लिए किया जाता आ रहा है।पर क्या आप जानते है कि फिटकरी को पानी में डालकर भाप लेने से कई कमाल के फायदे होते है। महिलाओं में प्रेगनेंसी के बाद वजाइना में ढीलापन होना बेहद आम है।

पढ़ें :- बच्चों को ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाली महिलाओं को नहीं खानी चाहिए ये चीजें, नवजात के लिए हो सकती हैं नुकसानदायक

इससे निपटने के लिए फिटकरी की भाप फायदेमंद उपाय है। फिटकरी नेचुरल एस्ट्रीजेंट है जो टिश्यूज को फर्म और टाइट करने में मदद करती है। फिटकरी के पानी से भाप लेने से वजाइना टाइटनेस आ सकती है।

इसके अलावा फिटकरी की भाप लेने से प्राइवेट पार्ट की सफाई करने और आस पास की गंदगी की वजह से होने वाली खुजली और इन्फेक्शन से राहत मिलती है। यूरिन इंफेक्शन को भी कम किया जा सकता है। घरेलू उपचार में फिटकरी का पानी यूरिन इंफेक्शन से छुटकारा दिलाता है।

कई लोगो की स्किन में पोर्स बहुत बड़े नजर आते है और स्किन में गड्डे दिखते है। उन्हें फिटकरी की भाप लेने से इन्हें कम किया जा सकता है। फिटकरी टिश्यूज को कनेक्ट कर पोर्स को कम करने में मदद करती है।

इसके अलावा जिन लोगो को झुर्रियों की समस्या है। उनके लिए फिटकरी की भाप फायदेमंद हो सकती है। इसके लिए पानी में फिटकरी का एक टुकड़ा डालकर गर्म करें और उसकी भाप चेहरे पर लें। कुछ सेकेंड से लेकर एक मिनट तक स्टीम लेने से स्किन पर तुरंत फायदा दिखेगा। इसके अलावा फिटकरी के पानी से कुल्ला करने से मुंह से आने वाली बद्बू और दांतों पर जमे प्लाक को हटाता है।इसके अलावा फिटकरी के पानी से नहाने से पसीने से आने वाली बद्बू से छुटकारा मिलता है।

पढ़ें :- Wetness in the vagina: वजाइना में गीलापन की समस्या से रहती हैं परेशान तो जान लें इसके पीछे के कारण

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...