Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हमको कुछ नहीं चाहिए…सब लोग एकजुट होकर देश हित में काम करेंगे, अखिलेश से मुलाकात के बाद बोले CM नीतीश कुमार

हमको कुछ नहीं चाहिए…सब लोग एकजुट होकर देश हित में काम करेंगे, अखिलेश से मुलाकात के बाद बोले CM नीतीश कुमार

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सोमवार को लखनऊ पहुंचे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात में आगमी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रणनीति बनी। इस दौरान नीतीश कुमार, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, हमारी बातचीत सकारात्मक रही है। देश में इस समय कोई काम नहीं हो रहा है, सिर्फ प्रचार हो रहा है।

पढ़ें :- जिस सोसाइटी में सर्वाधिक मतदान, उनके आरडब्ल्यूए को किया जाएगा सम्मानित : मण्डलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब

सभी दलों से बातचीत जारी है। सब एकजुट होकर 2024 के चुनाव में भाजपा से लड़ेंगे और उन्हें हराएंगे। इसके साथ उन्होंने कहा कि हम विभिन्न दलों को एकजुट करने के अभियान में लगे हुए हैं आज समाजवादी पार्टी से बात हुई है दूसरे भी दलों से बातचीत चल रही है सभी को साथ लेकर भाजपा को सत्ता से बेदखल करेंगे।

हम अपने लिए कुछ नहीं कर रहे रहे
विपक्ष के नेता के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि हमको कुछ नहीं चाहिए। सब लोग एकजुट होकर देश हित में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि एकजुट मिलकर काम करेंगे देख लिजिए रिजल्ट अच्छा होगा।

 

पढ़ें :- Raebareli News : स्वामी प्रसाद मौर्य के पुत्र उत्कृष्ट ने थामा कांग्रेस का हाथ, प्रियंका गांधी ने किया स्वागत
Advertisement