नई दिल्ली। भाजपा ने दिल्ली के स्कूलों के रिपोर्ट कार्ड को शेयर कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है। भाजपा नेता ने कहा कि, हर साल 9वी में एक लाख से ऊपर बच्चा फेल होता है और यह कहते है शिक्षा में क्रांति ला दी। वहीं, भाजपा नेता के बयान पर सीएम केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने पलटवार किया है। दरअसल, भाजपा नेता हरीश खुराना (BJP leader Harish Khurana) ने सरकारी स्कूलों के छात्रों की मार्कशीट पोस्ट की थी।
पढ़ें :- बीजेपी हमले और जुमले की पार्टी बन कर रह गई है, हम उनके हमलों से डरने वाले नहीं: संजय सिंह
उन्होंने ट्वीट कर कहा था, “ये देखिए दिल्ली सरकार के स्कूलों का सच, अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)की शिक्षा क्रांति। किसी बच्चे के 3 नंबर 80 में से, किसी के 5, किसी के 9, हर साल 9वीं में एक लाख से ऊपर बच्चे फेल होते हैं और ये कहते हैं शिक्षा में क्रांति ला दी, गजब है।” वहीं, भाजपा नेता के इस ट्वीट पर सीएम केजरीवाल ने पलटवार किया है।
अगर कुछ बच्चे पढ़ाई में कमजोर रह गये तो हम एक्स्ट्रा क्लास लगाकर उन्हें पढ़ायेंगे। इन्ही बच्चों में से कोई भविष्य में देश का PM बनेगा। हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फ़र्ज़ी डिग्री लेकर PM बने। https://t.co/ngnrLsf7kK
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 8, 2023
पढ़ें :- दिल्ली-NCR में बढ़ा प्रदूषण: आज से ग्रेप-2 लागू होने के बाद इन गतिविधियों पर रहेंगी पाबंदियां
उन्होंने कहा कि, ‘अगर कुछ बच्चे पढ़ाई में कमजोर रह गये तो हम एक्स्ट्रा क्लास लगाकर उन्हें पढ़ायेंगे। इन्ही बच्चों में से कोई भविष्य में देश का PM बनेगा। हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फ़र्ज़ी डिग्री लेकर PM बने।’ गौरतलब है कि, बीते काफी दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं की तरफ से सवाल उठाया जा रहा है। इन सबके बीच सीएम केजरीवाल ने एक बार फिर तंज कसा है।