Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. हम एक्स्ट्रा क्लास लगाकर उन्हें पढ़ायेंगे, इन्ही बच्चों में से कोई भविष्य में देश का PM बनेगा, केजरीवाल ने BJP नेता पर किया पलटवार

हम एक्स्ट्रा क्लास लगाकर उन्हें पढ़ायेंगे, इन्ही बच्चों में से कोई भविष्य में देश का PM बनेगा, केजरीवाल ने BJP नेता पर किया पलटवार

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भाजपा ने दिल्ली के स्कूलों के रिपोर्ट कार्ड को शेयर कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है। भाजपा नेता ने कहा कि, हर साल 9वी में एक लाख से ऊपर बच्चा फेल होता है और यह कहते है शिक्षा में क्रांति ला दी। वहीं, भाजपा नेता के बयान पर सीएम केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने पलटवार किया है। दरअसल, भाजपा नेता हरीश खुराना (BJP leader Harish Khurana) ने सरकारी स्कूलों के छात्रों की मार्कशीट पोस्ट की थी।

पढ़ें :- Weather Updates: बारिश के दस्तक से बढ़ेगी ठंड, जानिए यूपी, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

उन्होंने ट्वीट कर कहा था, “ये देखिए दिल्ली सरकार के स्कूलों का सच, अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)की शिक्षा क्रांति। किसी बच्चे के 3 नंबर 80 में से, किसी के 5, किसी के 9, हर साल 9वीं में एक लाख से ऊपर बच्चे फेल होते हैं और ये कहते हैं शिक्षा में क्रांति ला दी, गजब है।” वहीं, भाजपा नेता के इस ट्वीट पर सीएम केजरीवाल ने पलटवार किया है।

पढ़ें :- Delhi News : ऑस्ट्रेलिया के बिग ब्लैश टी-20 लीग पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि, ‘अगर कुछ बच्चे पढ़ाई में कमजोर रह गये तो हम एक्स्ट्रा क्लास लगाकर उन्हें पढ़ायेंगे। इन्ही बच्चों में से कोई भविष्य में देश का PM बनेगा। हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फ़र्ज़ी डिग्री लेकर PM बने।’ गौरतलब है कि, बीते काफी दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं की तरफ से सवाल उठाया जा रहा है। इन सबके बीच सीएम केजरीवाल ने एक बार फिर तंज कसा है।

Advertisement