Weather Alert : रिमझिम सावन की फुहार,आकाश में काली घटाएं और बागों में नाचते मोर सबके दिलों को भाते है। सावन की अगवानी करते बदल फुहारों की झड़ी लगाने को बेताब है। भारत के सब मौसम मे सावन की छटा निराली होती है। हर तरफ हरियाली और खेतों में किसानों के गीत गूंजते है। सावन में तीज त्योहार और मेलों की घूम मची रहती है। पूरे देश में शिवालयों पर हर हर महादेव के जयघोष गूंजते है। कांवड़िये और श्रद्धालु भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए शिवालयों में कतारबद्ध दिखायी पड़ते है। हाल ही में गुजरात में आए चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर देश के कई जिलों पर पड़ा है। राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश की बूंदे धरती की तपन को ठंडक पहुंचा रही है। इस बार सावन मास की शुरुआत 4 जुलाई 2023 से होगी और 31 अगस्त 2023 तक रहेगा।
पढ़ें :- चक्रवाती तूफान दुर्गा पूजा में डालेगा खलल! यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में मानसून फिर हुआ एक्टिव
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि यूपी में अगले दो-तीनों दिनों में मानसून (Monsoon) का आगमन हो जाएगा। लखनऊ-कानपुर समेत कई इलाकों में दो दिनों से हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। अगले 24 घंटों में इन इलाकों में बारिश की संभावना है। हालांकि दक्षिण-पूर्व के इलाकों में लोगों को अभी भी बारिश का इंतजार है। दक्षिण-पूर्व के इलाकों में लोगों को अभी भी बारिश का इंतजार है। प्रयागराज (Prayagraj), बलिया (Ballia), देवरिया (Deoria) और वाराणसी (Varanasi) सहित आस-पास के इलाकों में गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। इन इलाकों में बादल छाए रहेंगे और अगले एक-दो दिन में बारिश की संभावना है।