Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Weather alert: शिमला में ऑरेंज अलर्ट, आज उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश के अनुमान

Weather alert: शिमला में ऑरेंज अलर्ट, आज उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश के अनुमान

By आराधना शर्मा 
Updated Date

GHAZIABAD, JAN 4 (UNI):- Farmers sit near a bonfire to keep themselves warm after rain during their ongoing protest against the new farm laws, at Ghazipur Border in Ghaziabad on Monday.UNI PHOTO-AK7U

नई दिल्ली: उत्तर भारत के विभिन्न भागों में सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई और तापमान समान्य से अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के जाने के बाद तापमान में गिरावट आने का अनुमान है। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन हल्की बारिश हुई। शहर में बादल छाए रहने के चलते न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

पढ़ें :- Jammu and Kashmir: सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, चार जवान शहीद, मुठभेड़ जारी

शहर के मौसम संबंधी आंकड़े उपलब्ध कराने वाली सफदरजंग वेधशाला के अनुसार न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जोकि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक और बीते 22 दिन में सबसे ज्यादा है। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ऊपर 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी मध्यम स्तर की बारिश और बिजली गरजने का अनुमान है।

हल्की बारिश और बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बीते 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश और बर्फबारी हुई है। कल्पा में 1.1 मिली मीटर बर्फबारी हुई है जबकि धर्मशाला में 2.2 मिली मीटर तथा सलोनी में 2 मिली मीटर बारिश हुई। शिमला मौसम केन्द्र ने मंगलवार को मैदानी और कम ऊंचाई वाले इलाकों में गरज के साथ बारिश होने तथा बिजली कड़कने और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की है।

इसके अलावा पांच जनवरी को ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश होने की ‘ऑरेंज’ चेतावनी जारी की गई है। राज्य में लाहौल स्पीति जिले में सबसे कम शून्य से नीचे 4.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। कश्मीर घाटी में बर्फबारी के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड को बंद कर दिया गया है, जिसके कारण कश्मीर का सोमवार के शेष भारत से संपर्क कट गया। इसके चलते 4,500 वाहन फंस गए हैं। अगले दो दिन में जम्मू-कश्मीर में मध्यम से भारी बर्फबारी होने का अनुमान है।

पढ़ें :- पूरा देश चाहता है प्रधानमंत्री मणिपुर आकर जनता की बात सुनें, ताकि लोगों को एक भरोसा मिले: राहुल गांधी
Advertisement