Weather Alerts: देश के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश से तबाही मची हुई है। बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति से लोग परेशान हैं। वहीं, इस बीच मौसम विभाग (weather department) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी किया है। मौसम विभाग शिमला की तरफ से कहा गया है कि प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय 10 जिलों में सात से 11 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
ये अलर्ट ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 13 सितंबर तक मौसम खराब रहने की आशंका है। इसके साथ ही पर्यटकों को नदी और नालों से दूर रहने की भी सलाह दी है। दरअसल, भारी बारिश के कारण जल स्तर बढ़ सकता है।
इसको देखते हुए ये चेतवनी जारी की गयी है। मंगलवार को ऊना में अधिकतम तापमान 32.2, भुंतर 30.4, बिलासपुर 29.5, कांगड़ा 29.5, चंबा 28.3, सुंदरनगर 27.5, हमीरपुर 28.3, सोलन 28.5, धर्मशाला 28.6, केलांग 21.3, कल्पा 23.6, शिमला 22.6 और डलहौजी में 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। आज शिमला में मौसम खराब बना हुआ है। वहीं, शिमला जिले के ज्यूरी के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन से बंद हुआ हाईवे बीते करीब 32 घंटों बाद भी बहाल नहीं हो पाया है।