Weather Update: गर्मी से बेहाल लोगों को कुछ दिन के लिए राहत मिलने जा रही है। मौसम विभाग ने महत्वपूर्ण अपडेट दिए हैं। मौसम विभाग की माने तो मंगलवार से मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। 24 मई से 28 मई तक भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है। एक रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तान की ओर बना एक पश्चिमी विक्षोभ धीरे-धीरे हिमालय की ओर बढ़ रहा है। जैसे-जैसे यह नजदीक आता जाएगा, मौसम में परिवर्तन होता चला जाएगा।
पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार
इसको लेकर अनुमान है कि मंगलवार शाम तक हिमालय से टकराकर पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा। जिसके कारण पूरे हरियाणा समेत दिल्ली से सटे इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बन रही है। इसके साथ ही कई जगहों पर ओले भी गिरने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इसी कारण पूरे प्रदेश के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।