Weather Update : देश के कई इलाकों में मौसम करवट लेता दिख रहा है, लेकिन उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली समेत कई इलाकों में लोग भीषण गर्मी के कहर जारी है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। झांसी और प्रयागराज प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म रहे और इन दोनों ही स्थानों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। प्रदेश के 29 जिलों में बुधवार को भी हीटवेव और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया गया है।
पढ़ें :- Inflation : दिल्ली-NCR में टमाटर ने लगाया शतक, आलू-प्याज के भी चढ़े भाव, आम रसोई का बिगाड़ा बजट
राजधानी दिल्ली में भी लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं मगर दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर यह है कि मौसम विभाग (Weather Department) की ओर से जल्द ही राजधानी में बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। पंजाब, बिहार और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में आने वाले दिनों में बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।
यूपी के 29 जिलों में हीटवेव का अलर्ट
यूपी (UP)में मंगलवार को 11 जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया। झांसी में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस और प्रयागराज में 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वाराणसी, कानपुर, मथुरा और आगरा समेत कई जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। मौसम विभाग (Weather Department) की ओर से आज भी प्रदेश के 29 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग (Weather Department) की ओर से इन जिलों में तेज आंधी चलने की चेतावनी भी दी गई है।
मौसम के जानकारों का कहना है कि यदि बिपरजॉय तूफान (Biparjoy Cyclone) थोड़ा भी मध्यप्रदेश की ओर मुड़ गया तो आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में भी बारिश हो सकती है। इस तूफान के कारण मानसून केरल में ही अटक कर रह गया है और आगे नहीं बढ़ पा रहा है। इस कारण उत्तर प्रदेश में मानसून के देर से दस्तक देने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग (Weather Department) की ओर से छत्तीसगढ़,ओडिशा,आंध्र प्रदेश, बिहार और झारखंड में अगले पांच दिनों तक लू और हीटवेव का अलर्ट (Heatwave Alert) जारी किया गया है। इस दौरान अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की आशंका भी जताई गई है।
पढ़ें :- CNG Price Hike : दिल्ली-एनसीआर और पश्चिम यूपी में सीएनजी महंगी, नई दरें लागू
दिल्ली के लोगों को मिलेगी राहत
इस बीच मौसम विभाग (Weather Department) का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लोगों को जल्द ही भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने 15 और 16 जून को राजधानी में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। 17 और 18 जून को भी आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की उम्मीद है। इस दौरान अधिकतम तापमान में भी गिरावट आने की उम्मीद है। पंजाब के लोगों को भी आज गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है क्योंकि आज यहां बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक मेघालय में 14 से 16 जून के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी भारत में अगले चार दिनों के दौरान गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है। अगले चार दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल (Sub-Himalayan West Bengal) और सिक्किम में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार दीप समूह में 16 जून को भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।
गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी
गुजरात के विभिन्न इलाकों में आज भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के विभिन्न इलाकों में गुरुवार को भी भारी बारिश होगी। हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में आज बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतावनी दी गई है। उत्तराखंड में दो दिनों तक मौसम का मिजाज खराब रहेगा और बुधवार व गुरुवार को ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है।
पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में 16 जून को हल्की बारिश होने की संभावना है। दक्षिण भारत के विभिन्न इलाकों में भी अगले 4 दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ इलाकों में बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं।