Weather Update Today: साल 2023 के खत्म होते-होते दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठिठुरने वाली ठंड (Winter in North India) का दौर शुरू हो गया है। जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल में शीतलहर (Cold Wave) के साथ घने कोहरे (Dense Fog) की चादर दिख रही है। जिसके चलते कई जगहों पर विजिबिलिटी (Visibility) भी बहुत कम है। इसके अलावा पहाड़ों में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है। इसका असर जन-जीवन पर साफ देखने को मिल रहा है। वहीं, कई राज्यों में बारिश की संभावना (Chance of Rain) जतायी गयी है।
पढ़ें :- UP Rain Alert : दिल्ली के बाद यूपी इन जिलों में होगी बारिश; तेजी से ठंड बढ़ने के आसार
मौसम विभाग (Meteorological Department) ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत कई उत्तर भारत के राज्यों में कोहरे की वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, 31 दिसंबर रविवार तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय बहुत अधिक घना कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान विजिबिलिटी 0 से 50 मीटर के बीच रह सकती है। इस दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। कई जगहों पर विजिबिलिटी (Visibility) कम से फ्लाइट और ट्रेनों पर भी असर पड़ रहा है। कई ट्रेनें लेट चल रहीं हैं, जबकि 12 अंतरराष्ट्रीय और 27 घरेलू उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं।
इन राज्यों में बारिश के आसार
आईएमडी ने कई राज्यों में बारिश की संभावना भी जताई है। 31 जनवरी से 2 जनवरी के बीच उत्तर पश्चिम और मध्य भारतीय हिस्से वाले राज्यों में बारिश कीसंभावना है। उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। राजस्थान के 16 से अधिक शहरों में बारिश के साथ तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है। इसके अलावा 31 दिसंबर से केरल और तमिलनाडु में हल्की बारिश की बौछार संभव है। हालांकि दिल्ली में बारिश के कोई आसार नहीं हैं।