Weather Updated News: देश के कई राज्यों में मॉनसून की बारिश जारी है। बारिश का कहर सबसे ज्यादा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में देखने को मिल रहा है। हिमालच प्रदेश में लगातार हो रही बारिश, बादल फटने और भूस्खलन ने वहां के लोगों की मुश्बितें बढ़ा दी हैं। इन सब घटना में अभी तक करीब 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गयी है।
पढ़ें :- UP weather alert: 16 से 18 दिसंबर तक घने कोहरे के साथ पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग की इन जिलों को चेतावनी
वहीं, भारत मौसम विभाग ने 19 अगस्त तक उत्तराखंड और हिमाचल के कई जगहों पर येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, समय के साथ बारिश की तीव्रता कम हो सकती है। इसके अलावा, लोगों को बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में बाहर न जाने की चेतावनी दी गई है।
दिल्ली में बारिश के आसार नहीं
मॉनसून की बारिश दिल्ली में नहीं देखने को मिल रही है। मानूसन विभाग की माने तो अभी दिल्ली में बारिश के आसार भी देखने को नहीं मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 16 से 21 अगस्त तक मौसम शुष्क ही रहेगा। 18 अगस्त तक नमी वाली गर्मी काफी तेज रहेगी। 18 से 21 अगस्त तक बारिश की संभावना तो नहीं है, लेकिन हवाओं की वजह से तापमान में थोड़ी कमी जरूर आएगी।
यूपी का मौसम
यूपी के मौसम में ये महीना मॉनसून के लिहाज से राहत वाला साबित हुआ है। प्रदेश में लगभग सभी जगह बारिश हुई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक, 17 अगस्त को पश्चिमी यूपी के एक या दो जगह और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश होगी। गरज के साथ बौछारें पड़ने का भी अनुमान है। 18 अगस्त को भी कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं।आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट है।