Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. खेल जगत में पसरा मातम, फ़ुटबॉल के जादूगर कहे जाने वाले पेले का निधन

खेल जगत में पसरा मातम, फ़ुटबॉल के जादूगर कहे जाने वाले पेले का निधन

By प्रिया सिंह 
Updated Date

ब्राज़ील के महानतम फ़ुटबॉलर पेले का निधन हो गया है। वे 82 साल के थे और पिछले कुछ समय से किडनी और प्रोस्टेट की बीमारियों जूझ रहे थे. फुटबॉल जगत पेले की निधन के खबर के बाद से गामगीन है।

पढ़ें :- Mark Zuckerberg : मार्क जुकरबर्ग के बयान पर मेटा ने मांगी माफी , कहा 'अनजाने में हुई गलती'

तमाम दिग्गज पेले के निधन पर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर कर रहे हैं। 21 साल के अपने करियर में पेले ने 1363 मुक़ाबलों में 1,281 गोल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

बता दें कि पेले एकमात्र फ़ुटबॉल खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन बार वर्ल्ड कप जीता. 1958, 1962 और 1970 में वर्ल्ड कप जीतने वाली ब्राज़ीली टीम में वे शामिल रहे। उन्हें साल 2000 में फ़ीफ़ा के प्लेयर ऑफ द सेंचुरी का तमगा दिया गया।

इस दिग्गज फ़ुटबॉलर का जन्म 23 अक्टूबर सन 1940 को ब्राजील के मिनास गेराइस में हुआ. उनके पिता का नाम डोनडिन्हो तथा माता का नाम सेलेस्टी अरांटेस था. पेले अपने मां-बाप की दो संतानों में सबसे बड़े थे. पिता डोनडिन्हो भी क्लब लेवल फुटबॉल खिलाड़ी थे।

पढ़ें :- हिरनी के जैसे घूम रही हैं आतिशी...चुनाव में फिर बिगड़े भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बोल
Advertisement