कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान जारी है। इसी बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर नाराजगी दर्ज कराते हुए केंद्रीय बलों की ताकतों के दुरुपयोग के आरोप लगाए है।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
वहीं, चुनाव आयोग पर भी कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए हैं। इससे पहले दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान भी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया था।
The blatant misuse of Central forces continues unabated. Despite us repeatedly raising this issue, @ECISVEEP continues to be a mute spectator while men in uniform are being misused at several places to openly intimidate TMC voters & influence many to vote in favour of one party. pic.twitter.com/l6t28mxwBO
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 6, 2021
पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
रविवार को नंदीग्राम से टीएमसी उम्मीदवार बनर्जी ने ट्वीट किया ‘उन्होंने कहा कि केंद्रीय बलों का व्यापक दुरुपयोग बेरोकटोक जारी है। इस मुद्दे को बार-बार उठाने के बावजूद, चुनाव आयोग एक मूक दर्शक बना हुआ है, जबकि वर्दीधारियों का टीएमसी मतदाताओं को खुलेआम डराने और एक पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए कई जगहों पर दुरुपयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो क्लिप भी शेयर की है।
बीते हफ्ते 1 अप्रैल को बंगाल चुनाव में तीसरे चरण का मतदान हुआ था। उस दौरान टीएमसी सु्प्रीमो करीब 2 घंटे तक बूथ पर मौजूद रही थीं। वे यहां ‘धांधली’ की शिकायत के चलते पहुंची थीं। उस दौरान भी उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर केंद्रीय बलों का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए थे। वे आरोप लगा रही थीं कि शाह बलों का इस्तेमाल कर लोगों को अपनी पार्टी के लिए मतदान करने पर मजबूर कर रहे हैं।
इसके अलावा उन्होंने चुनाव आयोग को भी निशाने पर ले रखा है। वे आयोग को मूक दर्शक बता रही है। हालांकि, इस चुनाव में पहली बार नहीं है, जब उन्होंने आयोग पर सवालिया निशान लगाए हैं। इससे पहले भी चुनाव की तारीखों के ऐलान के दौरान उन्होंने 8 चरणों के चुनाव पर सवाल किया था। बनर्जी नंदीग्राम सीट से बंगाल सरकार के पूर्व मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मैदान में हैं। बंगाल चुनाव के अखिरी चरण के मतदान 29 अप्रैल को होंगे।