West Bengal News: पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ईडी उनके एक के बाद एक घरों में छापेमारी कर रही है। ईडी की छापेमारी में अभी तक 50 करोड़ से ज्यादा रुपये बरामद हो चुके हैं। इसके साथ ही भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात मिले हैं।
पढ़ें :- Axar Patel DC New Captain: आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनें अक्षर पटेल
इन सबके बीच खबर आ रही है कि अर्पिता (Arpita Mukherjee) की चार कारें गायब हैं। इसको लेकर हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि, डायमंड सिटी फ्लैट कॉम्प्लेक्स से अर्पिता की चार लग्जरी कारें गायब हैं। माना जा रहा है कि इन कारों में भी भारी मात्रा में कैश भरा हुआ था। अब ईडी गायब कारों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
इसके साथ ही आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है कि आखिर इन कारों को कौन ले गया? दरअसल, जो कारें गायब हुई हैं, उसमें दो खुद अर्पिता (Arpita Mukherjee) के नाम पर हैं। वहीं, ईडी अब अर्पिता के करीबियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। कहा जा रहा है कि ईडी अर्पिता के करीबियों के यहां भी छापेमारी कर सकती है।
बता दें कि, इस समय ईडी के अधिकारी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपों के बाद अर्पिता काफी रो रहीं थी। इसके बाद वह गिर पड़ीं, जिसके बाद ईडी के अधिकारी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे।