West Bengal News: बंगाल सरकार के पूर्व मंत्री की करीबी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के घर पर ईडी की छापेमारी की दौर जारी है। ईडी ने आज फिर अर्पिता के दूसरे घर छापेमारी के लिए पहुंची है। आशंका है कि यहां भी बड़े पैमाने पर रकम छिपाई गई होगी। अब तक अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के दो घरों की तलाशी ली जा चुकी है।
पढ़ें :- Axar Patel DC New Captain: आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनें अक्षर पटेल
बुधवार को ही ईडी ने उनके दूसरे घर की तलाशी ली थी, जिसमें 29 करोड़ कैश मिलने की बात सामने आई थी। इसके साथ ही बड़े सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद हुए थे। वहीं, आज ईडी फिर से अर्पिता के दूसरे घर पहुंची है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो पूछताछ में अर्पिता मुखर्जी ने बताया है कि बरामद की गई पूरी रकम पार्थ की ही है।
यही नहीं अर्पिता (Arpita Mukherjee) का कहना है कि मंत्री उसके घर को मिनी बैंक के तौर पर इस्तेमाल करते थे और पूरी रकम को कमरों में बंद रखा जाता था। बताया जाता है कि इन कमरों में सिर्फ पार्थ चटर्जी के करीबी लोगों को ही एंट्री मिलती थी। अब तक एजेंसी अर्पिता (Arpita Mukherjee) के तीन घरों में छापेमारी की जा चुकी है, जिनमें से दो में उसे उसने 50 करोड़ रुपये कैश और करीबी 5 किलो के करीब सोना बरामद किया गया है।