West Bengal: पश्चिम बंगाल की सात सीटों पर उपचुनाव (by-election) को लेकर तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) काफी दिनों से मांग कर रही है। तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की मांग के बाद भी अभी चुनाव की तारीख घोषित नहीं हुई है। इसको लेकर तृणमूल सरकार (Trinamool Congress) कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) पहुंची है।
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : 10 घरों के बुझ गए चिराग और मेडिकल कॉलेज प्रशासन डिप्टी सीएम के स्वागत में चूना डालने में रहा व्यस्त
दरअसल, टीएमसी के सामने ये समस्या है कि अगर छह माह की अवधि में यदि सीएम ममता बनर्जी चुनाव जीतकर विधानसभा सदस्य नहीं बनीं तो उन्हें कुर्सी छोड़ना पड़ सकती है।
याचिका में हाईकोर्ट से आग्रह किया गया है कि वह चुनाव आयोग, केंद्रीय गृह मंत्रालय व राज्य चुनाव आयोग को छह माह की तय समय सीमा में उपचुनाव कराने का आदेश दे।
बंगाल सरकार के वकील राम प्रसाद सरकार ने बताया कि सीएम ममता बनर्जी ने पांच मई को शपथ ली थी। मेरा मुख्य न्यायाधीश से आग्रह है कि वे आयोग व अन्य संबंधित विभागों को चुनाव तारीख की घोषणा तत्काल करने का आदेश दें।