सिलीगुड़ी। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) की गुरुवार को सिलीगुड़ी (Siliguri) में तबीयत खराब हो गई। उस वक्त वह एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। इसके बाद डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। बीजेपी के विधायक नीरज जिम्पा (BJP MLA Neeraj Jimpa) ने कहा कि गडकरी की तबीयत बाद में ठीक हो गई और वह अपनी कार से रवाना हो गए। जिम्पा ने कहा कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद गडकरी ने बेचैनी की शिकायत की है।
पढ़ें :- Video -पश्चिम बंगाल में स्टूडेंट ने महिला प्रोफेसर को माला पहनाकर मांग में भरा सिंदूर, वीडियो वायरल तो मचा हंगामा
डॉक्टरों ने मंच के पीछे ले जाकर उनकी स्वास्थ्य जांच की। इसके बाद में वह अपनी कार में सवार होकर रवाना हो गए। गडकरी के स्वास्थ्य के बारे में फिलहाल विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दौरे पर आए गडकरी ने सिलीगुड़ी (Siliguri) में 1,206 करोड़ रुपये की तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी है।