West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के बाद से वहां का सियासी पारा बढ़ा हुआ है। बीरभूम जिले (Birbhum District) के बोगतुई गांव में 8 लोगों की जिंदा जलकर हुई मौत के बाद से ममता सरकार पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कई राजनीतिक दल के नेता घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) भी बीरभूम के दौरा के लिए पहुंची हैं।
पढ़ें :- Delhi Air Pollution : वायु प्रदूषण को लेकर शशि थरूर का फूटा गुस्सा, क्या नई दिल्ली को देश की राजधानी होना चाहिए?
इस दौरान उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत के लिए पोस्टर लगाए, जिसको लेकर भाजपा ममता सरकार (Mamta Sarkar) पर हमलावर हो गई। भाजपा ने तो यहां तक पूछा कि आप शोक मनाने जा रही हैं या जश्न मनाने?
The local TMC unit in Birbhum’s Rampurhat is all decked up to welcome a remorseless Mamata Banerjee. She is supposedly visiting to take stock of the ghastly massacre, in which several women and children were burnt alive by those close to her regime. This is cruel, inhuman… pic.twitter.com/jF6GuXObu7
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 24, 2022
पढ़ें :- Delhi Air Pollution : क्या आप जो मास्क पहन रहे हैं, वह वाकई आपकी सुरक्षा कर रहा है? जानें अच्छे को कैसे चुनें
बंगाल बीजेपी की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि, महिलाओं और बच्चों को जलाकर मार डाला गया है, लेकिन प्रशासन जांच के बजाय ममता के स्वागत के लिए होर्डिंग लगा रहा है। सबसे बड़े नरसंहार के मुकदमे के बजाय खुद को बढ़ावा देना! हमें बेशर्म पुलिस मंत्री का इस्तीफा चाहिए। वहीं, आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी वीडियो ट्वीट कर ममता सरकार को घेरा है।
उन्होंने कहा है कि,’बीरभूम के रामपुरहाट में स्थानीय टीएमसी इकाई एक बेशर्म ममता बनर्जी के स्वागत के लिए तैयार है। माना जाता है कि वह उस भीषण नरसंहार का जायजा लेने के लिए दौरा कर रही हैं, जिसमें उनके शासन के करीबी लोगों ने कई महिलाओं और बच्चों को जिंदा जला दिया था। यह क्रूर, अमानवीय है।