नई दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) बीते काफी दिनों से विवादों में चल रहे हैं। विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने के बाद गांगुली पर कई तरह के आरोप लगे थे। वहीं, अब उन पर टीम चयन पर हस्तक्षेप करने का आरोप लगा है। वहीं, अब इन आरोपों पर गांगुली (Sourav Ganguly) ने चुप्पी तोड़ी है। साथ ही इसे सिर्फ अफवाह बताया है और कहा है कि मैं BCCI अध्यक्ष होने के कारण अपना काम करता हूं।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
एक इंटरव्यू के दौरान गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि मुझे किसी भी प्रकार के आधारहीन आरोपों के जवाब देने की जरूरत नहीं है। मैं अध्यक्ष और और जो काम मेरे जिम्मे आता है मैं उसे करता हूं। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर पर भी गांगुली ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि वायरल हो रही तस्वीर चयन समीति की नहीं है।
इस तस्वीर में मेरे अलावा जय शाह, विराट कोहली और संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज भी हैं। जयेश चयन समिति के सदस्य नहीं हैं। वहीं, गांगुली ने जय शाह से रिश्ते पर भी खुलकर अपनी बात रखी।
उन्होंने जय शाह को अपना अच्छा मित्र बताया। साथ ही कहा कि उनसे मेरा रिश्ता सही है। हम एक-दूसरे के सहयोगी हैं। मैं जय, अरुण धूमल और जयेश जॉर्ज कोरोना काल में मुश्किल से काम करते हुए बोर्ड को आगे बढ़ा रहे हैं। हम मिलकर इस बात को सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी हाल में क्रिकेट खेला जाए। हमने एक टीम को तौर पर काम किया है। दो साल हमारे लिए शानदार रहे हैं।