Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Oath ceremony: बुलडोजर बाबा का क्या होगा इस बार का एजेंडा? चुनाव के पहले किए गए वादे पर हो सकता है विचार

Oath ceremony: बुलडोजर बाबा का क्या होगा इस बार का एजेंडा? चुनाव के पहले किए गए वादे पर हो सकता है विचार

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Oath ceremony: आज सीएम योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सीएम पद के लिए शपथ लेगें और साथ ही सरकारी कामकाज शुरू कर देंगे। गृह मंत्री अमित शाह और नेता सदन चुने जाने के बाद सीएम योगी ने साफ कर दिया है कि इस बार सरकार का एजेंडा क्या होगा। सरकार प्रदेश के हित में कोई भी फैसल लेगी। माना जा रहा है कि योगी सरकार उत्तराखंड की तर्ज पर राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने के संबंध में कमेटी गठित कर सकती है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त

कहा जा रहा है कि दूसरी बार सीएम पद के लिए शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ आज रात कैबिनेट की पहली बैठक कर सकते हैं और साथ ही इस बैठक के दौरान पुरानों के साथ नए मंत्रियों को सरकार का एजेंडा बताने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया जा सकता है।

गौरतलब है कि चुनाव के पहले भाजपा सरकार ने लोगों को तरह-तरह के आश्वशन दिए थे। जिको लेकरस इस बैठक में फैसला किया जा सकता है। भाजपा सरकार ने मुफ्त गैस सिलेंडर व मुफ्त राशन देने को लेकर फैसला भी हो सकता है। प्रदेश के दो करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन देने व मेजर ध्यानचंद खेल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन पर भी फैसला हो सकता है।

Advertisement