नई दिल्ली। नए आईटी रूल 2021 (IT Rule 2021) के तहत वॉट्सऐप (WhatsApp) ने मई महीने की सेफ्टी रिपोर्ट (Safety Report) जारी जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप (WhatsApp) ने 1 मई से लेकर 31 मई के बीच 65,08,000 अकाउंट बैन किए हैं। जिनमें 24,20,700 अकाउंट के खिलाफ कंपनी ने खुद एक्शन लिया है। मई में 3,912 अकाउंट बैन के लिए शिकायते मिली थी जिसमें से 297 अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की गयी।
पढ़ें :- 200MP कैमरे वाला Vivo स्मार्टफोन भारत में लॉन्च; जानें- कितनी है कीमत
दरअसल, भारत में नए आईटी रूल 2021 के आने के बाद सभी बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों (Big Social Media Companies) को हर महीने सेफ्टी रिपोर्ट (Safety Report) जारी करनी पड़ती है। जिसके तहत वॉट्सऐप अपने प्लेटफार्म को सेफ और सिक्योर बनाएं रखने के लिए की गयी कार्रवाई की सेफ्टी रिपोर्ट जारी करती है। मौजूदा समय में वॉट्सऐप के भारत में 500 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं।
इससे पहले अप्रैल महीने में कंपनी ने भारत में 74 लाख से ज्यादा अकाउंट बैन किए थे। जो लोग वॉट्सऐप पर गलत चीजों में लिप्त हैं जैसे एब्यूज, एक्सप्लिसिट कॉन्टेंट, फ्रॉड या अन्य कोई संदिग्ध गतिविधि तो भी उनका अकाउंट का भी बैन हो सकता है।