Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. मोदी सरकार के निर्देश पर WhatsApp ने BAN किए 36 लाख से ज्यादा अकाउंट, जानिए वजह

मोदी सरकार के निर्देश पर WhatsApp ने BAN किए 36 लाख से ज्यादा अकाउंट, जानिए वजह

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत में व्हाट्सएप (WhatsApp) के माध्यम से धोखाधड़ी वाले कॉल आने की खबरें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। लोगों को रैंडम अंतरराष्ट्रीय नंबरों से ऑडियो के साथ ही वीडियो कॉल (Video Call) भी आ रहे हैं। इसी को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार(Modi Government) ने व्हाट्सएप को उन अकाउंट पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा है जो धोखाधड़ी गतिविधियों में शामिल हैं। सरकार के बात मानते हुए इंस्टैंट मैसेजिंग एप Whatsapp ने एक साथ 36 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बंद कर दिया है।

पढ़ें :- Alert : Whatsapp पर हो रहा सबसे ज्यादा साइबर क्राइम, गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

व्हाट्सएप ने मानी मोदी सरकार की बात

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Telecom Minister Ashwini Vaishnav) ने दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) की संचार साथी वेबसाइट के लॉन्च के दौरान कहा कि भारत में 36 लाख से अधिक व्हाट्सएप खातों पर बैन लगा दिया गया है और कंपनी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सहयोग कर रही है।

दरअसल, लॉन्च के दौरान, केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Telecom Minister Ashwini Vaishnav)  से देश में बढ़ते व्हाट्सएप कॉल (WhatsApp Call)   के मामलों को रोकने के लिए सरकार के प्रयासों के बारे में पूछा गया था। इसी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “हम व्हाट्सएप के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और वे इस बात पर सहमत हुए हैं कि ग्राहक सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म सक्रिय रूप से उन यूजर्स को डीरजिस्टर करने में सहयोग कर रहे हैं, जिन्हें फ्रॉड यूजर्स के रूप में देखा गया है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कई यूजर्स ने ट्विटर पर शिकायत की थी कि उन्हें Unknown Numbers से व्हाट्सएप कॉल (WhatsApp Call)  आ रहे हैं। यूजर्स का कहना था कि इन स्पैम कॉल के एक बड़े हिस्से में इंडोनेशिया (+62), वियतनाम (+84), मलेशिया (+60), केन्या (+254) और इथियोपिया (+251) से संबंधित देशों के कोड थे।

पढ़ें :- Sub-Postmaster Committed Suicide : 'मेरी मौत के ये लोग हैं जिम्मेदार...',व्हाट्सएप पर लगाया सुसाइड नोट

व्हाट्सएप स्पैम कॉल आने पर ये करें यूजर्स

व्हाट्सएप ने स्पैम कॉल से बचने के लिए यूजर्स को सतर्क रहने की सलाह दी है। व्हाट्सएप ने कहा कि अगर आपके पास भी किसी अंजान नंबर से मैसेज और कॉल आ रहा है तो उसे ब्लॉक करना और रिपोर्ट करना से स्पैम और ठगी से बचा जा सकता है।

इसके अलावा कंपनी यूजर्स को यह भी सलाह दे रही है कि वह एप के प्राइवेसी कंट्रोल का लाभ उठाएं और अपने अकाउंट को सुरक्षित रखें, जिससे उनकी जानकारी केवल अपने कॉन्टैक्ट तक ही सीमित रहे। गौरतलब है कि कुछ समय पहले WhatsApp ने 4.7 मिलियन अकाउंट को इसी तरह के स्पैम को लेकर ब्लॉक किया है।

Advertisement