लखनऊ। अभी तक यूजर्स (Users) लैपटॉप या डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते समय वीडियो कॉल (Video call) नहीं कर सकते थे क्योंकि वीडियो कॉल समेत कई ऐसे फीचर्स विंडो वर्जन पर उपलब्ध नहीं है। लेकिन अब कंपनी वॉट्सऐप (WhatsApp) के विंडो वर्जन (windows version) में कई फीचर्स लाने की तैयारी में है, जो पहले से मोबाइल ऐप में मौजूद है।
पढ़ें :- Alert : Whatsapp पर हो रहा सबसे ज्यादा साइबर क्राइम, गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉट्सऐप (WhatsApp), विंडो ऐप पर भी मोबाइल की तरह वीडियो कॉल सुविधा मिलने वाली है, जिसमें 32 लोगों एक साथ वीडियो कॉल पर जुड़ पाएंगे। नया अपडेट मिलने के बाद यूजर्स 32 लोगों को वीडियो कॉल में जोड़ पाएंगे और छोटी मीटिंग्स इसी पर कर सकेंगे। अभी ये कुछ बीटा टेस्टर्स (beta testers) के लिए उपलब्ध है और आने वाले समय में इसे सभी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अलावा आने वाले समय में विंडो वर्जन में भी व्यू वंस (View Once) फीचर भी मिलेगा लाने वाला है जोकि मोबाइल वर्जन में मौजूद है। हाल ही में विंडोज ऐप में इन-ऐप चैट सपोर्ट नाम का एक फीचर जोड़ा है जिससे यूजर्स वॉट्सऐप चैट (whatsapp chat) के जरिए कंपनी के अधिकारियों से संवाद कर अपने सवालों और शिकायतों का जवाब जान सकते हैं। लोग ईमेल के माध्यम से भी जानकारी हासिल कर सकेंगे।