लखनऊ: हम बात कर रहे है IPS नवनीत सिकेरा की जिन्हे प्रमोट कर ADG बना दिया गया। यूपी सरकार में 10 IPS अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है। DGP एचसी अवस्थी ने IPS अधिकारियों के कंधे पर नए बैज लगाकर नई जिम्मेदारी दी।
पढ़ें :- Waqf Amendment Act : वक्फ संशोधन कानून देश में आज से होगा लागू , केंद्र ने जारी किया नोटिफिकेशन
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बड़ी जिम्मेदारी के साथ अब आपको अपना दिल भी बड़ा करना होगा, मतलब ज्यादा संवेदनशील बनना होगा और जनता के प्रति उतना ही मधुर व्यवहार करना होगा। नवनीत सिकेरा ने फेसबूक पर पोस्ट कर अपने प्रमोशन की जानकारी दी।
विघ्न विकट सब सह कर भी,
सुशोभित सज्जित भाती हूँ,
मैं खाकी हूँ….
Thank you for all your good wishes for the new designation. Position has changed, passion to serve the country is the same#WednesdayMotivation #UPPolice pic.twitter.com/P6dEDkFt3M — Navniet Sekera (@navsekera) January 6, 2021
पढ़ें :- UP weather alert: भीषण गर्मी के बीच मिल सकती है राहत, हल्की बारिश के साथ लू की भी चेतावनी
उन्होने लिखा,पापा को बहुत मिस कर रहा हुं। मां की खुशी की फूलझड़ी देख आज मन खुश हो गया। नया बैज मिलने के बाद मैने सबसे पहले अपनी मां को वीडीयो काल किया। मां को मैने जैसे ही अपने प्रमोशन की खबर दी उन्होने सैल्यूट कर ‘जय हिन्द साहब बोला। हम सब हसतें हसतें लोट पोट हो गए। एक मां से ज्यादा बच्चों को कोई नहीं समझता उन्होनें एक पल में सब खुशगवार कर दिया।