Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. शार्दुल को अगला कपिल देव कहे जाने पर गावस्कर ने वो कहा, जिसकी आपने नहीं की होगी कल्पना

शार्दुल को अगला कपिल देव कहे जाने पर गावस्कर ने वो कहा, जिसकी आपने नहीं की होगी कल्पना

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। शार्दुल ठाकुर(Shardul) भारत की क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी खोज के रुप में उभरे हैं। एक ऐसा खिलाड़ी जो शानदार बल्लेबाजी करने के साथ साथ बेहतरीन गेंदबाजी भी करे ऐसे खिलाड़ी की जरुरत भारत की टीम को पिछले कई वर्षों से थी। ऐसा नहीं इस बीच कोई और नहीं आया। हार्दिक पांड्या(Pandya), विजय शंकर जैसे कई खिलाड़ियों ने टीम में जगह बनाई। लेकिन वो उस तरीके से प्रदर्शन नहीं कर पाये।

पढ़ें :- IPL 2025 : जानें कब से होगा आईपीएल 2025 का आगाज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट

लेकिन पिछले साल आस्ट्रेलिया(Australiya) दौरे पर गई भारतीय टीम ने जब वहां टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उस दौरान जीत के नायकों में एक नाम शार्दुल ठाकुर का भी निकल के सामने आया। अभी इंग्लैंड में खेली जा रही टेस्ट सीरीज में किये गये उनके प्रदर्शन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की कला को देख कर उनको भारत के भविष्य का कपिल देव(Kapil Dev) बताया जा रहा है।

इस मुद्दे पर कपिल के साथी खिलाड़ी रहे सुनील गावस्कर(Gawaskar) ने अपनी भी राय रखी है। एक टीवी चैनल पर जब पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर से शार्दुल और कपिल देव के बीच समानता के बारे में पूछा गया तो लिटल मास्टर(Master) ने इस पर करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हर टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है जो गेंदबाजी, फील्डिंग और बल्लेबाजी कर सके। लेकिन कपिल देव जैसा ऑलराउंडर(All rounder) बनने के लिए बहुत से लोगों को पहले दूसरा जन्म लेना होगा। मेरी राय में (एक और कपिल देव होना) बिल्कुल असंभव है।

Advertisement