Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. जब अंपायरों के गलत फैसले के कारण हारी थी टीम इंडिया, लक्ष्मण ने कहा-ये खराब अनुभव था

जब अंपायरों के गलत फैसले के कारण हारी थी टीम इंडिया, लक्ष्मण ने कहा-ये खराब अनुभव था

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच कल यानी सात जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउण्ड में खेला जायेगा। अहम बात ये है कि टीम इंडिया पिछले 43 साल से कोई भी टेस्ट मैच सिडनी के ग्राउण्ड में नहीं जीत पाई है। 2008 में मेलर्बन में मिली हार के बाद टीम सिडनी में जीत के काफी करीब थी। अंपायरों के गलत फैसलों के कारण भारत वो मैच भी हार गया था।

पढ़ें :- पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में रचा इतिहास; साउथ अफ्रीका को उसके घर में सूपड़ा साफ करने वाली पहली टीम बनी

इस समय को याद करते हुए वीवीएस लक्ष्मण ने इसे एक खराब अनुभव बताया है। स्टार स्पोर्टस से बात करते हुए लक्ष्मण ने कहा, मैं इसे कंगारू टीम का बुरा व्यवहार नहीं कहूंगा। अंपायरों के गलत फैसलों से हम उस मैच में हार गये थे। हमने ऑस्ट्रेलिया के टीम के विकेट बहुत जल्द गिरा दिए थे। फिर सायमंड्स बैटिंग के लिए आयें। आर पी सिंह की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास चलीं गई।

अंपायरों ने उन्हे आउट करार नहीं दिया। जिससे वह अच्छा स्कोर करने में सफल रहें। टीम को खराब स्थिती से निकाल ले गए। अंतिम दिन जिस तरीके से सौरभ और द्रविड़ को आउट दिया गया वो एक खराब अनुभव था। इस टेस्ट को मंकी गेट प्रकरण के लिए भी याद किया जाता है।

 

पढ़ें :- Darbar Day : कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज मैदान में ओल्ड बॉयज ने दिखाया जलवा,वर्तमान छात्रों को 145 रनों से हराया
Advertisement