नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर शादियों के फनी वीडियो से लेकर इमोशनल और अजीबोगरीब वीडियो तक खूब शेयर किए जाते हैं। इन दिनों इंस्टाग्राम पर वेडिंग वीडियो खूब ट्रेंड कर रहे हैं। हाल ही में एक शादी का फनी वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दुल्हन अपनी ही दुनिया में खोई हुई नजर आ रही है।
पढ़ें :- Viral video: दूल्हा दूल्हन को फेरे कराते समय ऐसा क्या हुआ कि भड़क गए पंडित जी, मेहमानों को फेंक कर मारी पूजा की थाली, देखें वीडियो
दुल्हन के लिए चाट से बढ़कर कुछ नहीं सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक रील्स वीडियो ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो में एक दुल्हन स्टेज पर बैठी हुई नजर आ रही है। फुल ऑन मेकअप और ब्राइडल आउटफिट में तैयार यह दुल्हन अपनी शादी में गोलगप्पे के मजे ले रही है। एक शख्स अपने हाथ में गोलगप्पे की कटोरी पकड़े हुए है और चटोरी दुल्हन उसमें से उठाकर खाती जा रही है।
अब आप सोच रहे होंगे कि चटोरी दुल्हन तो चाट के मजे ले रही है लेकिन दूल्हे राजा कहां हैं। वेडिंग वीडियो के साथ शेयर किए गए कैप्शन के मुताबिक, दूल्हा इस समय अपनी पूजा में व्यस्त था और इसीलिए मौके का फायदा उठाते हुए दुल्हन अपने पसंदीदा गोलगप्पों का स्वाद चखने लगी।