नई दिल्ली : भारत को पिछले साल जून में भी श्रीलंका के साथ इतने ही मैचों की सीरीज खेलनी थी, लेकिन कोविड महामारी के कारण उस दौरे को रद्द कर दिया गया था. अब जुलाई में इसके पूरे होने की संभावना है. लेकिन अब सवाल ये है कि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का नया कप्तान कौन होगा. आईपीएल 2021 कुछ समय के लिए स्थगित होने के बाद अब टीम इंडिया लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए इस साल जुलाई में श्रीलंका का दौरा कर सकती है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसकी जानकारी दी है. आईसीसी के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम यानी एफटीपी, इंडिया को 3 टी-२० मैच श्रीलंका के साथ खेलना है
पढ़ें :- Boxing Day Test Means: 26 दिसंबर को ही क्यों शुरू होते हैं बॉक्सिंग डे टेस्ट? जानें- क्रिकेट में इसका इतिहास और मतलब
अजिंक्ये रहने को इस टीम का उप कप्तान बनाया गया है। टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा जब टीम में इतने बड़े बड़े प्लेयर्स होंगे ये भी बहोत रोमांचित करने वाला सवाल है। दरअसल भारतीय टीम अभी जून में ही इंग्लैंड में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना होने वाली है. इस टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में होगी. वहीं रोहित शर्मा भी इस टीम के साथ होंगे. इसी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है.विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी अगर ठीक हो जाते हैं तो वे भी इस सीरीज का हिस्सा रहेंगे.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या भारत का इंग्लैंड के साथ सीरीज और इंग्लैंड में ही आईपीएल के बाकी मैचों का आयोजन संभव है, तो बीसीसीआई अध्यक्ष ने नहीं में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भारत को तीन वनडे और पांच टी 20 के लिए श्रीलंका का दौरा करना है. 14 दिन के क्वारंटीन जैसे बहुत से संगठनात्मक खतरे हैं. यह आईपीएल भारत में नहीं हो सकता है. यह कहना जल्दबाजी होगी कि आईपीएल को पूरा करने के लिए एक विंडो पा सकते हैं.
हार्दिक के बारे में जहाँ तक बात की जाये तो सिमित ओवर के गेम में बेहतररिन खेल से नाकारा नहीं जा सकता। मुंबई इंडियंस में इन्होने गेंदबाज़ी नहीं की है लेकिन टीम इंडिया में अलग स्थान है । ऐसा माना जाता है के वो अपने साथ खिलाडियों से अलग प्रदर्शन केर रहे हैं और बहोत अधिक संभावना है के उनपर जब कोई नयी ज़िम्मेदारी डाली जाएगी तो वो अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ पर्दरष्ण भी केर सकते हैं
टीम में इन प्लेयर्स के होने की संभावना है
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन या हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन, संजू सैमसन, मनीष पांडे, ऋतुराज गायकवाड़, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल,राहुल तेवतिया, शिवम दुबे, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, देवदत पडिक्कल, सूर्यकुमार यादव, नवदीप सैनी, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती, विजय शंकर, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, खलील अहमद, और राहुल चाहर.
पढ़ें :- बुमराह के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने बनाया तगड़ा प्लान; चीफ सिलेक्टर ने खुद बताई टीम में बदलाव की वजह
संभावित शेड़्यूल (श्रीलंका बनाम भारत)
भारत बनाम श्रीलंका तीन वन डे मैचों की सीरीज का संभावित शेड्यूल
पहला वन डे : 13 जुलाई
दूसरा वन डे : 16 जुलाई
तीसरा वन डे : 19 जुलाई
वनडे सीरीज के मैच भारत के समयानुसार दोपहर 1:30 PM से शुरू होंगे.
भारत बनाम श्रीलंका तीन टी20 मैचों की सीरीज का संभावित शेड्यूल
पहला टी20 मैच : 22 जुलाई
दूसरा टी20 मैच : 24 जुलाई
तीसरा टी20 मैच : 27 जुलाई
# टी-20 सीरीज के सभी मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे. खबर ये भी है कि इन मैचों का लाइव टेलीकास्ट सोनी नेटवर्क पर होगा. ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी ऐप पर किया जाएगा.