New Delhi: विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप(World Cup 2021) के बाद टीम की टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के नए कप्तान के नाम को लेकर अपनी राय व्यक्त की। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को टी-20 इंटरनेशनल का नया कप्तान मिलना है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह को मिलनी चाहिए क्योंकि वो टीम इंडिया की तरफ से तीनों फॉर्मेट(Three formet) में खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी है।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
जबकि केएल राहुल और ऋषभ पंत को हाल के समय में किसी ना किसी फॉर्मेट में बाहर बैठना पड़ा है। नेहरा ने कहा,’ रोहित शर्मा के बाद हम ऋषभ पंत और केएल राहुल का नाम सुन रहे (बतौर दावेदार) हैं। ऋषभ पंत टीम के साथ दुनिया(World) भर में यात्रा की है, लेकिन वो मैदान पर ड्रिक्स भी लेकर गए हैं और टीम से बाहर भी रहे हैं। केएल राहुल की टेस्ट क्रिकेट(test cricket) में इसलिए वापसी हुए क्योंकि मयंक अग्रवाल चोटिल थे। तो जसप्रीत बुमराह भी एक विकल्प हो सकते हैं।