नई दिल्ली। कांग्रेस की पार्लियामेंट स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक 14 जुलाई को होगी। बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी वर्चुअल करेंगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा के नेतृत्व परिवर्तन के बारे में अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।
पढ़ें :- BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
‘वन मैन वन पोस्ट’ फॉर्मूले को देखते हुए लोकसभा की टीम में दूसरे बदलाव भी संभव हैं। बता दें कि, मानसून सत्र की शुरूआत 19 जुलाई से होने जा रही है। ऐसे में कांग्रेस अपने रणनीति में बदलाव कर सकती है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के बहरामपुर सीट से सांसद अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कांग्रेस नेता हैं। इसके साथ ही अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल कांग्रेस के भी अध्यक्ष हैं।
लोकसभा अध्यख ओम बिरला ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान कोविड संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। जिन लोगों का कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें सत्र के दौरान संसद परिसर में प्रवेश से पहले आरटी-पीसीआर जांच करवाने को कहा जाएगा।