लखनऊ। 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने का आरबीआई ने फैसला लिया है। 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोट को बैंक से बदलवा सकते हैं। हालांकि, इस फैसले का विपक्षी दल जमकर विरोध कर रहे हैं। वो लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरकार के इस फैसले पर तंज कसा है।
पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘2000 के नोट की बंदी की ख़बर पर ‘नोटबंदी’ के समय जन्मा ख़ज़ांची रो-रो के पूछ रहा है… मेरे साथ जन्मा मेरा ‘दो हज़ारी मित्र’ मुझसे क्यों छीन रहे हो? इन लोगों को किसी की दोस्ती अच्छी क्यों नहीं लगती’?
2000 के नोट की बंदी की ख़बर पर ‘नोटबंदी’ के समय जन्मा ख़ज़ांची रो-रो के पूछ रहा है… मेरे साथ जन्मा मेरा ‘दो हज़ारी मित्र’ मुझसे क्यों छीन रहे हो? इन लोगों को किसी की दोस्ती अच्छी क्यों नहीं लगती? pic.twitter.com/1jyOFkZLuC
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 23, 2023
पढ़ें :- वो लोकतंत्र कैसा जहां जनता के आवाज़ उठाने पर ही पाबंदी लग जाए....चुनाव आयोग के नियमों में बदलाव पर अखिलेश यादव का निशाना
इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें पेट्रोलपंप के कर्मचारी स्कूटी से पेट्रोल निकालते हुए दिख रहे हैं। इसको लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लिखा है कि, जालौन में पेट्रोल भरवाकर 2000 का नोट देने पर, पेट्रोल पंप वालों ने पेट्रोल वापस निकाल लिया। अब स्कूटीवाला कह रहा है… बड़े बेआबरू होकर तेरी टंकी से हम निकले।