नई दिल्ली। वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराकर बड़ी जीत हासिल की है। आखिरी और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेली। अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद विंडीज क्रिकेट बोर्ड पर बदइंतजामी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज में रहने के दौरान बुनियादी सुबिधाओं की कमी पर अफसोस जताते हुए कहा कि क्रिकेट वेस्टइंडीज के लिए समय आ गया है कि वह इस मुद्दे पर ध्यान दे और उसका समाधान करे।
पढ़ें :- ICC T20I Ranking Update: गेंदबाजी में अर्शदीप ने लगाई लंबी छलांग, ऑलराउंडर्स में हार्दिक का जलवा; जानें ताजा रैंकिंग का हाल
हार्दिक (Hardik Pandya) ने कहा कि ये मैदान उन सबसे अच्छा था जहां हमने खेला है। उम्मीद है कि अगली बार वेस्टइंडीज आएंगे तो चीजें बेहतर होंगी। यात्रा से लेकर कई चीजों को अच्छे से मैनेज करना शामिल है। पिछले साल भी कुछ दिक्कतें हुई थीं। मुझे लगता है कि अब वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए इस पर ध्यान देने और यह सुनिश्चित करने का समय आ गया है कि जब कोई टीम यात्रा करे, तो सबकुछ अच्छा हो। हम लग्जरी की मांग नहीं कर रहे, लेकिन उन्हें कुछ बुनियादी जरूरतों का ध्यान रखना होगा।
बता दें कि, रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी कर रहे थे। वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 2—1 से जीत लिया है। आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराया था। कप्तान हार्दिक ने 52 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए थे।