Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Entertainment News : Raghav Juyal ने Sakshi Malik को क्यों मारा थप्पड़? ट्रोलिंग के बाद वायरल वीडियो को लेकर बताया सच

Entertainment News : Raghav Juyal ने Sakshi Malik को क्यों मारा थप्पड़? ट्रोलिंग के बाद वायरल वीडियो को लेकर बताया सच

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

एक्टर राघव जुयाल और साक्षी मालिक का इनदिनो सोश्ल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । बता दें इस वीडियो में दूसरे से झगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद राघव ने गुस्से में आकर एक्ट्रेस को थप्पड़ जड़ देते हैं। वहीं साक्षी भी उनके बालों को खींच रही हैं। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो दोनों की तीखी बहस देखने के बाद लोग भी उन्हें ट्रोल करने लग गए। बता दें  दोनों स्टार्स ने बाद में  क्लियर किया और बताया कि ये सिर्फ एक एक्टिंग वर्कशॉप का हिस्सा था।

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन

 दोनों में हुई तीखी बहस

सोशल मीडिया पर रेडिट ने वीडियो शेयर किया है। इसमें साक्षी मलिक और राघव जुयाल दोनों आपस में बहस कर रहे हैं। इसके बाद साक्षी गुस्से में आकर एक्टर के बाल खींचने की कोशिश करती हैं। वहां मौजूद दूसरा लड़का उन्हें साइड में ले जाने की कोशिश करता है ताकि मामला शांत हो सके। इसके बाद राघव गुस्से में साक्षी को थप्पड़ जड़ देते हैं।

राघव जुयाल ने इसे लेकर साफ बात बताया है वीडियो देखने के बाद जब यूजर्स भी परेशान हो गए और ऐसा करने के लिए उन्हें ट्रोल करने लग गए। मामला बढ़ते देख राघव जुयाल और साक्षी मलिक ने रेडिट पर उसी वीडियो को री-पोस्ट करते हुए लिखा, ‘दोस्तों ये हमारे ड्रामे की स्क्रिप्ट के लिए हमारी सीन प्रैक्टिस थी। प्लीज ये न सोचें कि ये सब रियल है, सिर्फ अच्छा एक्टर बनने की एक प्रैक्टिस है।’

पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टाार अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज

साक्षी मलिक ने भी दी सफाई

साक्षी मलिक ने भी स्पष्ट करते हुए कहा, ‘फ्रेंड्स, ये हाल ही में हुई एक एक्टिंग प्रैक्टिस के सेशन से जुड़ा सीन था। किसी को ठेस पहुंचाने या अपमानित करने का कोई इरादा नहीं था। सिर्फ 4 एक्टर्स एक परफॉर्मेंस पर काम कर रहे थे। उम्मीद है कि आप भी समझ गए होंगे

 

 

पढ़ें :- इस क्रिकेटर पर दिल हार बैठी 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट, कर रही हैं सीक्रेट रोमांस, 2026 में करेंगी शादी?
Advertisement