Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद के फरार सट्टेबाजों की आखिर अब तक क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी? सैकड़ों लोगों का जीवन कर चुके हैं बर्बाद

मुरादाबाद के फरार सट्टेबाजों की आखिर अब तक क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी? सैकड़ों लोगों का जीवन कर चुके हैं बर्बाद

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

मुरादाबाद। मुरादाबाद में फरार सट्टेबाज आखिर कहां छुप गए? उन पर लोगों की जमीन से लेकर घर तक छिनने के गंभीर आरोप हैं। पुलिस ने फरार सट्टेबाजों को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया था लेकिन महीनों बाद भी वो पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि, आखिर फरार सट्टेबाजों को कौन बचा रहा है? अब लोगों ने भी कहना शुरू कर दिया है कि, आईपीएल का सीजन जैसे—जैसे अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है, वैसे वैसे पुलिस की जांच भी सट्टेबाजों के खिलाफ सुस्त पड़ती जा रही है।

पढ़ें :- बाबरी मस्जिद की नींव रखने घर से निकले हुमायूं कबीर, बोले- हाई कोर्ट के ऑर्डर के बाद, पुलिस मेरे साथ

आखिर कहां छुप गए सट्टेबाज
मुरादाबाद में सट्टेबाजों के किंग कहे जाने वाले आरोपी आखिर कहां छुप गए हैं? पुलिस भी उनको जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा की थी लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है। सूत्रों की माने तो सट्टेबाज अभी भी पूरी तरह से सक्रिय हैं लेकिन पुलिस उनको दबोच नहीं पा रही है। शहर की चर्चा है कि शुरूआती कार्रवाई में कुछ नामों को लेकर पुलिस काफी गंभीर नजर आई थी। लेकिन अब जो सन्नाटा पसरा है, वह कई सवाल खड़े कर रहा है। क्या अब विवेचना की दिशा बदल दी गई है?

इन सट्टेबाजों की हुई थी गिरफ्तारी
मुरादाबाद पुलिस ने बीते दिनों सुशील उर्फ सुरेन्द्र, अभिनव, कौशल कपूर, विपुल, मनोज अरोरा, धर्मेंद्र कुमार, रोहित गुप्ता, हेमंत कुमार, मो. शहजादे सलीम को गिरफ्तार किया था, जबकि इस गैंग के मास्टरमांइड पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े, जो पूरे मुरादाबाद में सट्टेबाजी का काम करते हैं।

ये सट्टेबाजा हैं अभी तक फरार
फरार सट्टेबाजों में अमित नागपाल, कमलदीप टंडन, राजदीप टंडन, मुकुल गोटेवाला, आशु रस्तोगी, विशाल डूडेजा, रचित रस्तोगी, सुमित उर्फ सन्नी सेठी, टीटू उर्फ दीपक गगनेजा, विक्की छाबड़ा, कमल छाबड़ा, सुन्यैन उर्फ बाबू, सचिन अग्रवाल उर्फ मोनू और लक्की गुप्ता जैसे सट्टेबाजों का नाम शामिल है।

सैकड़ों लोगों ने गंवाया सबकुछ
सूत्रों की माने तो मुरादाबाद के कई क्षेत्रों में सैकड़ों लोगों ने इन सट्टेबाजों के चक्कर में अपना सबकुछ गंवा दिया। कई ने तो अपना जीवन भी सट्टेबाजी के चक्कर में खत्म कर दिया। लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर इन सट्टेबाजों का मनोबाल बढ़ता गया। अभी भी सैकड़ों लोग इन सट्टेबाजों के चक्कर में फंसे हुए हैं।

पढ़ें :- Mahaparinirvan Diwas: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने डॉ. अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर अर्पित की पुष्पांजलि

 

Advertisement