Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. WI vs IND 1st T20I : धीमी शुरुआत, हार्दिक की चूक, इन गलतियों से जीते हुए मैच में भारत को मिली शर्मनाक हार

WI vs IND 1st T20I : धीमी शुरुआत, हार्दिक की चूक, इन गलतियों से जीते हुए मैच में भारत को मिली शर्मनाक हार

By Abhimanyu 
Updated Date

WI vs IND 1st T20I : वेस्टइंडीज (West Indies) ने पांच मैच की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत को 4 रनों से हराकर 1-0 से बढ़त बना ली है। गुरुवार को त्रिनिनाद के ब्रायन लारा स्टेडियम (Brian Lara Stadium) में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 149 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में भारतीय टीम 145 रन ही बना सकी और मेजबान टीम ने इस मैच को 4 रनों से जीत लिया। हालांकि इस मैच में शुरुआत से ही भारतीय टीम (Indian team) का दबदबा कायम दिखा लेकिन कुछ गलतियों की वजह से हार का मुंह देखना पड़ा।

पढ़ें :- India Won U-19 Women's Asia Cup : भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने जीता एशिया कप, बांग्लादेश को 76 रनों पर किया ढेर

कप्तान हार्दिक पाण्ड्या की चूक 

टॉस जीतने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसके बाद पहले गेंदबाजी करते भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। इस मैच में वापसी कर रहे युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने वेस्टइंडीज को अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट चटका दिए थे। इस दौरान चहल अच्छे फ्लो में नजर आए, लेकिन कप्तान हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) ने उनसे सिर्फ 3 ओवर डलवाए। अगर चहल ने अपने कोटे पूरे 4 ओवर डाले होते तो शायद मैच का नतीजा कुछ ओर ही होता। इसके अलावा हार्दिक अपने गेंदबाजों का ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पाए। जिसकी वजह से ब्रायन लारा स्टेडियम की धीमी पिच पर वेस्टइंडीज टीम 149 रनों का स्कोर खड़ा कर पायी। दूसरी तरफ जेसन होल्डर की अगुवाई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन किया और भारत 150 रनों का लक्ष्य हासिल करने में असफल रहा।

भारत की बेहद धीमी शुरुआत 

पहले टी-20 मैच में भारतीय ओपनर शुबमन गिल (Shubman Gill) और ईशान किशन (Ishaan Kishan) की बेहद खराब शुरुआत ने टीम को मैच में पीछे कर दिया। इस दौरान दोनों ओपनर दबाव में दिखे। शुबमन गिल 9 गेंदों में 3 रन और ईशान किशन 9 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिक कर खेल न सका और विकेट गिरते रहे। नतीजन भारतीय टीम 145 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से तिलक वर्मा ने 22 गेंदों पर सर्वाधिक 39 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 21 गेंदों पर 21 रन और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 19 गेंदों पर 19 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। वेस्टइंडीज की ओर से होल्डर ने 2 विकेट, ओबेद मैकॉय और रोमारियो शेपर्ड ने 2 विकेट व अकील होसेन ने 1 एक विकेट हासिल किया।

पढ़ें :- ICC Test Ranking: एडिलेड टेस्ट से पहले जायसवाल और कोहली का हो गया नुकसान; जो रूट की पोजीशन खतरे में

पहली पारी में वेस्टइंडीज ने कप्तान रोवमैन पावेल 32 गेंद में 48 रन और निकोलस पूरन 34 गेंद में 41 रन की उम्दा पारियों से छह विकेट पर अपनी टीम को 149 रन के स्कोर तक पहुंचाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 38 रन भी जोड़े। इसके अलावा पावेल ने शिमरोन हेटमायर (10) के साथ भी पांचवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। भारत की ओर से चहल और अर्शदीप को 2-2 विकेट मिले। वहीं, हार्दिक और कुलदीप को 1-1 विकेट हासिल हुए। सीरीज का दूसरा मैच 6 अगस्त को गुयाना में खेला जाएगा।

Advertisement