Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. पंत की जगह रिद्धिमान साहा कर रहे Wicket keeping, जाने क्यों हुआ ऐसा

पंत की जगह रिद्धिमान साहा कर रहे Wicket keeping, जाने क्यों हुआ ऐसा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच चल रहा है। सिडनी क्रिकेट ग्राउण्ड में एक अजीब वाक्या देखने को मिला। आस्ट्रेलियाई टीम जब अपनी दूसरी पारी खेलने मैदान पर आयीं। मैच में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन के खिलाड़ी विकेटकिपर पंत की जगह रिद्धिमान साहा मैदान पर  पर नजर आ रहें थे।

पढ़ें :- पर्थ टेस्ट का दूसरा दिन भारत के नाम, टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए ठोंका 172 रन

ऐसा इस कारण हुआ क्योंकि पंत चोटिल होने के कारण मैदान पर नहीं लौटें। उनकी जगह साहा ने विकेटकीपींग की कमान संभाली। आईयें जानते है की ऐसा क्यों हुआ।

जब पंत बल्लेबाजी कर रहे थे तब पैट कामिंस की एक तेज गेंद उनकी बाईं कोहनी पर आ कर लगी। जिससे पंत चोटिल हो गए। फिर उन्हे स्कैन कराने के लिए भेजा गया है। चोट से लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरें पंत मात्र 2 रन अपने स्कोर में जोड के चलतें बनें।

आपको बता दें की कशकशन नियम के तहत पंत की जगह साहा को मैदान पर उतरनें का मौका मिला। इस नियम के तहत किसी चोटिल खिलाड़ी की जगह किसी दूसरें खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।

पढ़ें :- पर्थ टेस्ट में दूसरी पारी में भारत का स्कोर 60 पार, यशस्वी जायसवाल-केएल राहुल जमे, लीड 100 पार
Advertisement