Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. क्या धोनी की तरह भूमिका अदा करेंगे हार्दिक पांड्या? सवाल पूछे जाने पर कह दी ये बड़ी बातें

क्या धोनी की तरह भूमिका अदा करेंगे हार्दिक पांड्या? सवाल पूछे जाने पर कह दी ये बड़ी बातें

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन ​टी20 की सीरीज समाप्त हो गई। इस सीरीज को भारत ने 2—1 से जीत लिया है। तीसरे और आखिरी सीरीज में भारतीय टीम ने कई बड़े रिकॉड बनाए। हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) की लगातार टी20 सीरीज जीत रही है। यही नहीं हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) अपने बल्ले और गेंदबाजी से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं।पांड्या को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।

पढ़ें :- IPL 2024: लखनऊ से हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को एक और बड़ा झटका

आखिरी ​और निर्णायक मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik pandya)  ने 17 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। वहीं, गेंद से भी उन्होंने कमाल दिखाते हुए सिर्फ 16 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही पांड्या (Hardik pandya)  खुद को बतौर कप्तान वह लगातार साबित कर रहे हैं। मैच के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik pandya)  ने कहा कि, मुझे हमेशा से छक्के मारना पसंद है लेकिन मुझे दूसरे तरीके से जिम्मेदारी लेनी है जिसमें अपने साथी खिलाड़ियों को भी भरोसा देना चाहता हूं कि मैं वहां पर मौजूद हूं।

हार्दिक (Hardik pandya)  के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उनकी कप्तानी की तुलना धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी से की जाने लगी है। इसी को लेकर हार्दिक (Hardik pandya)  ने कहा कि, मुझे किसी भी तरह की कोई भी भूमिका निभाने में कोई समस्या नहीं है। जब मैं माही भाई (Mahendra Singh Dhoni)  के साथ खेला था तो उस समय मैं मैदान के हर कोने पर शॉट मारने की कोशिश करता था। लेकिन उनके जाने के बाद उनकी जिम्मेदारी पूरी तरह से मेरे कंधों पर आ गई जिससे मुझे कोई आपत्ति नहीं है। यदि हमें सही परिणाम मिलते रहेंगे तो मुझे इस तरह से खेलने में कोई दिक्कत नहीं है।

 

पढ़ें :- दो खिलाड़ियों पर अटका टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान; दुविधा में पड़े भारत के चयनकर्ता
Advertisement