Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. न्यूजीलैंड के खिलाफ क्या आखिरी मैच नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? जानिए इसकी वजह

न्यूजीलैंड के खिलाफ क्या आखिरी मैच नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? जानिए इसकी वजह

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार से खेला जाएगा। ये मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत के दिग्गज खिला​ड़ी जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया जा रहा है।

पढ़ें :- Test Ranking Update : यशस्वी जायसवाल की टेस्ट रैंकिंग के टॉप-3 में एंट्री; बुमराह-अश्विन को लगा तगड़ा झटका

रिपोर्ट की माने तो, जसप्रीम बुमराह को आराम दिया गया है, जिसके कारण वो अपने घर लौट आए हैं। अगर बुमराह तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह टीम में कौन खेलेगा इस बात की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। दरअसल, भारतीय टीम प्रबंधन चाहता था कि वह कुछ आराम करें ताकि वह अपने शरीर को स्वस्थ कर सकें। अब वह भारतीय टीम के साथ तब जुड़ेंगे जब टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी।

जसप्रीत बुमराह को यह आराम आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए दिया गया है। टीम मैनेजमेंट चाहती है कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तरोताजा रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि टीम मैनेजमेंट की रणनीति पहले पुणे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम देने की थी, मगर बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार के बाद रणनीति को बदलना पड़ा और बुमराह दूसरे टेस्ट में खेले।

 

पढ़ें :- मुंबई टेस्ट से ठीक पहले स्टार खिलाड़ी की भारतीय स्क्वाड में हुई एंट्री; प्लेइंग इलेवन में होगा बड़ा बदलाव
Advertisement