लंदन: भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना विंबलडन चैंपियनशिप से बाहर हो गए। मिश्रित युगल प्री-क्वार्टर फाइनल में आंद्रेजा क्लेपैक की डच-स्लोवेनियाई जोड़ी जीन-जूलियन रोजर से 3-6, 6-3, 9-11 से दोनों चोटी के खिलाड़ी हार गए। इसी के साथ् ही अब यह जोडी विंबलडन से भी बाहर गई।
पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत दुबई में खेलेगा एक प्रैक्टिस मैच, जानें- किस टीम से होगी भिड़ंत
यह मैच दो दिनों तक खेला गया। बोपन्ना की सर्विस और नेट प्ले काफी मजबूत रहा, लेकिन सानिया की सर्विस पर लगातार दबाव बनता रहा। यह मैच बारिश से प्रभावित रहा जिसमें जीन जूलियन रोजर और आंद्रेजा क्लेपाक की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने एक सेट की बढ़त बनाने के बाद 6-3 3-6 11-9 से जीत हासिल की। सानिया ने वापसी के बाद प्रतिस्पर्धी टेनिस ज्यादा नहीं खेला है जिससे वह अपनी सर्विस में जूझती नजर आईं। इस हार से ग्रास कोर्ट ग्रैंडस्लैम में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई।