Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Winter Flavor : सर्दियों जमकर खाएं बथुआ, सब्जी या साग खुजली खरोंच को खत्म करने में मदद करती है

Winter Flavor : सर्दियों जमकर खाएं बथुआ, सब्जी या साग खुजली खरोंच को खत्म करने में मदद करती है

By अनूप कुमार 
Updated Date

Winter Flavor : सर्दियों के मौसम को खूब खाने का मौसम भी कहा जाता है। जायकेदार व्यंजनों की पूरी श्रृंखला ही सर्दियों रहती है। इस मौसम में हरी पत्तेदार सब्जियां कम कीमत पर आसानी उपलब्ध रहती है। परंपरावादी खान -पान के शौकीन लोगों के लिए सर्दियों का मौसम धरती पर स्वर्ग की तरह होता है। इस मौसम में आसानी से मिलने वाली पत्तेदार सब्जी बथुआ की काफी लोकप्रियता है। बथुआ का लोग विभिन्न तरह के व्यंजन बना का उपयोग करते है। बथुआ के पराठा, सब्जी के अलावा इसका साग बहुत ही टेस्टी बनता है। बथुआ का रायता तो लोग चटकारे लगाकर खाते हैं, बथुआ स्वाद और शक्ति दोनों का मिश्रण इस पत्ते में पाया जाता है।

पढ़ें :- White sauce pasta at home: शाम को बच्चे करने लगते है कुछ खाने की जिद, तो घर में ट्राई करें व्हाइट सॉस पास्ता की रेसिपी

बथुआ की पत्तियों विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स जैसे नियासिन, राइबोफ्लेविन या विटामिन बी 2, थियामिन या विटामिन बी 1 से भरपूर होते हैं। यह ओमेगा 3 और ओमेगा 6 फैटी एसिड से भी भरपूर होता है। बथुआ के सेहत से संबंधित बहुत से फायदे हैं।

आयुर्वेदिक विद्वानों ने बथुआ  को भूख बढ़ाने वाला पित्तशामक मल मूत्र को साफ और शुद्ध करने वाला माना है। बथुआ पाचन शक्ति बढ़ाने वाला, भोजन में रुचि बढ़ाने वाला पेट की कब्ज मिटाने वाला और स्वर (गले) को मधुर बनाने वाला है। बथुआ कैलोरी में बहुत कम है और अगर कोई अपना वजन नियंत्रण करना चाहता है तो इसका सेवन किया जा सकता है। शरीर की शिथिलता मिटाता है।

Advertisement