Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Winter Skin Problem: सर्दियों में त्वचा की समस्या चुनौती बनी रहती, सुंदरता को पहुंचा सकता है नुकसान

Winter Skin Problem: सर्दियों में त्वचा की समस्या चुनौती बनी रहती, सुंदरता को पहुंचा सकता है नुकसान

By अनूप कुमार 
Updated Date

Winter Skin Problem: सर्दियों में त्वचा की समस्या होना आम बात है। इस मौसम में त्वचा को लेकर होने वाली परेशानी बाद में बड़ी समस्या बन सकती। समय रहते त्वचा की देखभाल करना जरूरी होता है।की ऊपरी और सबसे नाजुक परतों में से एक है, जिससे हमारी शरीर की सुंदरता भी जुड़ी हुई है। इसकी देखभाल को नजरअंदाज करना आपकी सुंदरता को नुकसान पहुंचा सकता है। सर्दियों में त्वचा की रंगत को लेकर एक चुनौती बनी रहती है। तापमान हमारी त्वचा को कैसे प्रभावित करता है ये सर्दियों में दिखने लगता है।

पढ़ें :- Hair care: फर्श में जहां तहां गिरे रहते हैं बाल, तो घना और मजबूत करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें

1. त्वचा पर आम उभरे हुए बड़े दाने मस्सा संक्रामक हो सकते हैं। मस्सा आमतौर पर हाथ, पैर और जोड़ों पर बढ़ते हैं, हालांकि वे कहीं भी दिखाई दे सकते हैं। ये अपने आप कई बार आते हैं और चले जाते हैं।

2.नाखूनों के पास, नीचे और आसपास फंगल इंफेक्शन हो जाता है। पर आमतौर पर ये पैरों में ज्यादा होता है।

3.दाद, जिसे हर्पीज जोस्टर भी कहा जाता है।ये एक त्वचा रोग है जो कि संक्रमण की संक्रमण के कारण होता है। यह एक दर्दनाक स्थिति होती है, तो तेजी से फैलने लगती।

4.एक्जिमा त्वचा रोग है जिससे बहुत अधिक खुजली होती है।

पढ़ें :- Dry hair quickly in winter: सर्दियों में बालों को जल्दी सूखाने के लिए फॉलो करें ये फटाफट ट्रिक
Advertisement