सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसपर कब कौन वायरल हो जाए कोई नहीं जनता है। इसी क्रम में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडिियो वायरल हो रहा है जिसमें देवगढ़ में छेड़खानी करने पर महिला ने बस कंडक्टर और ड्राइवर की कर दी धुनाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान
राजस्थान के राजसमंद के देवगढ़ में छेड़खानी करने पर महिला ने बस कंडक्टर और ड्राइवर की कर दी धुनाई,वीडियो वायरल। pic.twitter.com/93blEXO4Cd
— Priya singh (@priyarajputlive) November 7, 2022
यह वीडियो राजस्थान के राजसमंद के देवगढ़ का बताया जा रहा है कि महिला का आरोप है कि कंडक्टर और ड्राइवर छेड़छाड़ कर रहे थे जिसके कारण महिला ने उनकी घुनाई कर दी। वहां पर मौजूद कुछ परिजनों ने इस घटाना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिए जो जमकर वायरल हो रही है।