Viral videos :आज के टाइम में ऐसे बहुत कम लोग होंगे जो की सोशल मीडिया के गलियों से अंजान होंगे। क्यूँ न हम कितने भी बिज़ी हो लेकिन एक बार तो दिन में रील ज़रूर स्क्रोल करते हैं। यहाँ हमे काफी कुछ देखने को मिलता है रोज़ नयी चीज़ें रोज़ नया उमंग । एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको बहुत मज़ा आएगा। आइए आपको बताते हैं कि लोगों ने क्या कहा
पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता
वायरल विडियो में क्या दिख रहा है
इस विडियो में दिखाई दे रहा है की एक लड़की मॉल में शॉपिंग करने गयी है। जैसे कि जब कोई कपड़ा लेता है तो वो ट्रायल रूम में जाकर ट्राई करता है लेकिन इस विडियो में ये लड़की गले में हेंगेर डालती है फिर कपड़ा शरीर के सामने आ जाता है फिर वो उसे नाप कर देखती है कि वो उसे फिट पड़ेगा या नही। अब ये विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।
यहाँ देखें विडियो
पढ़ें :- Death Live Stunt : चिड़ियाघर के बाड़े में कूदा युवक, शेरनी का पल भर में बन गया निवाला, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
इस विडियो को इंस्ट्रग्राम पर पोस्ट किया गया है। अब तक इस पर काफी व्यूज़ आए हैं। 60 हज़ार लोगों ने लाइक भी किया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- मां कसम मुझे नहीं पता था। दूसरे यूजर ने लिखा- मुझे तो आज ही पता चला। तीसरे यूजर ने लिखा- अगर फंस गया तो। वहीं कई सारे यूजर्स ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।
Reported by : Akansha upadhyay