गुजरात में अहमदाबाद के धंधुका के पच्छम गांव में बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां अंडरगार्मेट्स की चोरी की वजह से बवाल मच गया। दरअसल महिला के अंडरगार्मेट्स करीब आठ महीने से गायब हो रहे थे।
पढ़ें :- Lucknow News: एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान पार्सल में मिला भ्रूण, कर्मचारियों के उड़े होश
अंडरगार्मेट्स की चोरी से पर्दा तब उठा जब महिला ने पड़ोसी को अंर्डरगर्मेट्स चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस मामले का पता जब परिवार के लोगो को पता चला तो हंगामा हो गया। दोनो परिवारों के साथ मारपीट में 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनो पक्षों के 20 लोगों को हिरासत में ले लिया है। मामला 27जून का है। धंधुका पुलिस के इंस्पेक्टर पीएन जिंजूवाडिया ने मीडिया को बताया कि महिला ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की है।
उसका पड़ोसी करीब आठ महीनों से महिला के अंडरगार्मेंट्स की चोरी कर रहा था। महिला का कहना है कि अपने कपड़े सुखाने के लिए रस्सी पर डालती थी लेकिन कुछ देर बाद वह गायब हो जाते थे।
अंडरगार्मेट्स की चोरी से परेशान महिला ने कपड़ों पर नजर रखनी शुरु की कतो उसने अंडरगार्मेट्स चुराकर ले जाता नजर आया। इसके बाद महिला पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गई और दोनों के बीच विवाद शुरु हो गया।
आरोप है कि अंडरगार्मेट्स चोरी करने वाले पड़ोसी ने मारपीट करना शुरु कर दिया। महिला की चीख पुकार सुनकर महिला के परिजन लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंच गएय़ दोनो पक्षों में मारपीट शुरु हो गई।
पढ़ें :- Shocking case: अचानक अपना ही गला पकड़ रोने चीखने लगे बच्चे, स्कूल में मचा हड़कंप
धंधुका पुलिस के इंस्पेक्टर पीएन जिंजूवाडिया ने बताया कि हमने महिला के परिवार वालों के खिलाफ दंगा और मारपीट के लिए और आरोपी पड़ोसी और उसके 8 रिश्तेदारों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और दंगा करने के लिए मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की जांच चल रही है।