Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. JPSC CDPO Recruitment: महिला एवं बाल विकास विभाग ने कई पदों पर निकाली भर्तियां, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

JPSC CDPO Recruitment: महिला एवं बाल विकास विभाग ने कई पदों पर निकाली भर्तियां, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

By आराधना शर्मा 
Updated Date

JPSC CDPO Recruitment: महिला, बाल विकास और सोशल सिक्योरिटी विभाग में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका है. इसके लिए झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने बाल विकास परियोजना अधिकारी के पदों पर नौकरियां निकाली है. जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

पढ़ें :- EIL Recruitment: इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड ने कई पोस्ट पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. JPSC के इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 64 पदों पर बहाली की जाएगी. कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 27 फरवरी तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण 

शैक्षिक योग्यता 

कैंडिडेट्स को किसी भी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए.

आयु सीमा 

कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयु 01 अगस्त 2019 तक 22 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं बीसी-II, बीसी-I और एससी/एसटी के लिए अधिकतम आयुसीमा में क्रमशः 2, 3 और 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क 

सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवेदन शुल्क- 600 रुपये

पढ़ें :- Indian Army Recruitment: इंडियन आर्मी ने पदों पर निकाली भर्ती, ये डिग्री वाले आज ही करें अप्लाई

अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क- 150 रुपये

JPSC CDPO Recruitment 2024 के लिए नोटिफिकेशन

चयन प्रक्रिया 

कैंडिडेट्स का इन पदों पर चयन प्रीलिम्स, मेंस और साक्षात्कार के आधार पर होगा. प्रीलिम्स में दो पेपर होंगे और प्रत्येक में कुल 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. मेन्स में कुल 3 होंगे. हर पेपर 100 अंकों का होगा और फाइनल फेज यानी साक्षात्कार सिर्फ 50 अंकों का होगा.

Advertisement