नई दिल्ली। यौन शोषण का आरोप में घिरे बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो बृजभूषण सिंह पर आरोप लगाने वाली दो महिला पहलवानों ने दिल्ली पुलिस को ऑडियो और विजुअल सबूत सौंप दिए हैं। अब पुलिस इन सबूतों की जांच करने में जुट गई है।
पढ़ें :- दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी; थ्रेट ई-मेल भेजने वाले ने 30,000 डॉलर की रखी मांग
हालांकि, अधिकारियों के तरफ से इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है। दिल्ली पुलिस इस मामले में जल्द ही कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल कर सकती है। रिपोर्ट की माने तो 15 जून के आसपास आरोपपत्र दाखिल कर दिया जाएगा। एसआईटी दिन-रात एक कर आरोपपत्र को अंतिम रूप दे रही है।
बताया जा रहा है, पुलिस के समाने दो महिला पहलवानों, एक इंटरनेशनल रेफरी और स्टेट लेवल कोच ने गवाही दी है। रिपोर्ट की माने तो 15 जून को बालिग पहलवानों से जुड़े मामले में आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा। पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि 15 जून को चार्जशीट आने का इंतजार कर रहे हैं।
बता दें, पहलवानों की तरफ से लगातार ग़ंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। बजरंग पुनिया, विनेश ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है।