नई दिल्ली। राजस्थान में बीते नौ दिनों से चल रही सियासी अटकलें मंगलवार को समाप्त हो गयी हैं। भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही दीया कुमारी व प्रेम चंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। 15 दिसंबर को सभी अपने पद की शपथ लेंगे।
पढ़ें :- रामभद्राचार्य का बड़ा खुलासा, बोले- मेरे कहने पर राजस्थान की सत्ता ब्राह्मण को सौंपी गई,भजनलाल शर्मा को बनाया गया मुख्यमंत्री
डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद दीया कुमारी का अहम बयान आया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, मैं बेहद खुश हूं, हम एक साथ मिल कर काम करेंगे। महिला सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी।
एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए मनोनित डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं की चिंता करते हैं और सभी योजनाएं महिलाओं को देखते हुए बनाई गईं हैं। आज मुझ पर विश्वास करके मुझे यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई। मैं बेहद खुश हूं, हम एक साथ मिल कर काम करेंगे। महिला सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, वसुंधरा राजे ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया है।